|

कोलकाता (बंगाल) – कोलकाता नगर निगम ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी समाप्त कर दी और ईद की छुट्टी को २ दिन बढ़ा दिया । यह आदेश हिन्दी माध्यम के विद्यालयों के लिए लागू किया गया था । इस निर्णय का भाजपा और समाज ने भी विरोध किया । इसके बाद कोलकाता नगर निगम ने यह आदेश वापस ले लिया । और इसे अनजाने में हुई त्रुटि बताया । साथ ही यह आदेश जारी करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है । नगर निगम आयुक्त ने कहा कि सक्षम अधिकारियों की सहमति के बिना यह आदेश जारी किया गया था ।
आदेश के पीछे कोलकाता के महापौर और तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम – भाजपा का आरोप
यह आदेश २५ फरवरी को जारी किया गया था । इस पर कोलकाता नगर निगम के शिक्षा विभाग के मुख्य प्रबंधक के नाम से हस्ताक्षर किए गए थे । इसके बाद भाजपा नेता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने पूछा कि शिक्षा विभाग के मुख्य प्रबंधक को ऐसा नोटिस जारी करने का आदेश किसने दिया ? बंगाल का कोई भी अधिकारी स्वयं ऐसा आदेश नहीं दे सकता । कोलकाता नगर निगम का कार्यभार कोलकाता के महापौर और तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम के हाथ में होने के कारण ही यह हुआ ।
VIDEO | Here’s what West Bengal BJP state general secretary Jagannath Chattopadhyay (@iamJagannathC) said on Kolkata Municipality clarifying Vishwakarma Puja holiday error.
“BJP has nothing to do with this notification. The notification came out of education department of the… pic.twitter.com/EetRW3rpLs
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2025
संपादकीय भूमिकाकोलकाता नगर निगम में हिन्दू विरोधी तृणमूल कांग्रेस की सरकार होने के कारण ही यह आदेश दिया गया, यह अलग से कहने की आवश्यकता नहीं है । |