‘ऑनलाइन’ धोखाधडी से सतर्क रहें !
सर्वसामान्य लोगों से लेकर उच्चवर्ग के लोगों से धोखाधडी की जा रही है । ‘डिजिटल एरेस्ट’ को एक व्यापक संकल्पना मान ली जाए, तब भी अन्य भी अनेक पद्धतियों से धोखाधडी की घटनाएं बढ रही हैं । हम ऐसी घटनाओं से किस प्रकार जागरूक रह सकते हैं ?, इसका मैंने स्वयं जो अनुभव किया है, उसके आधार पर यहां बताने का प्रयास कर रहा हूं ।