सनातन के आश्रमों में ‘संगणकों की देखभाल तथा मरम्मत’, इन सेवाओं के लिए साधकों, हितचिंतकों तथा धर्मप्रेमियों के सहयोग की आवश्यकता !
‘सनातन संस्था के राष्ट्र-धर्म के कार्य के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं के लिए आधुनिक संगणक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है । यह सेवा करने की क्षमता रखनेवाले साधकों की तुरंत आवश्यकता है । सनातन के पाठकों, हितचिंतकों तथा धर्मप्रेमियों को भी इस सेवा में अपना योगदान देने का स्वर्णिम अवसर है ।