श्रीविष्णु
श्रीविष्णु, श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के नामों का अर्थ, रूपों का भावार्थ, उपासना का अध्यात्मशास्त्रीय आधार, उनसे सम्बन्धित व्रत एवं उत्सव मनाने का अध्यात्मशास्त्र, इन देवताओं के नामजप के लाभ आदि इस ग्रन्थ से समझ लें !
श्रीराम, श्रीकृष्ण, हनुमान आदि ग्रन्थ-लघुग्रन्थ भी उपलब्ध !
श्रीरामरक्षास्तोत्र एवं हनुमानचालीसा (अर्थसहित) लघुग्रन्थ
स्तोत्र में देवता की स्तुति सहित पाठ करनेवालों के सर्व ओर सुरक्षा-कवच निर्माण करने की शक्ति भी होती है । स्तोत्रों की फलश्रुति के संदर्भ में रचयिता के संकल्प के कारण, स्तोत्रपाठ से इच्छापूर्ति, वैभव, पापनाश आदि फलप्राप्ति होती है !
सनातन के ग्रंथ एवं उत्पाद ऑनलाइन खरीदने हेतु : SanatanShop.com
संपर्क : (0832) 2312664