भारत के सभी राज्यों सहित अनेक विदेशी नागरिकों का भी समावेश !
प्रयागराज, ३ फरवरी (वार्ता.) – महाकुंभ मेले में सनातन के ग्रंथों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है । हिन्दू धर्म की शिक्षा सरल, सुलभ और शास्त्रीय भाषा में देनेवाली सनातन की ग्रंथसंपदा जिज्ञासुओं को आकर्षित कर रही है । ग्रंथप्रदर्शन आरंभ होने से १० जनवरी से २ फरवरी, इन १४ दिनों की अवधि में कुंभमेले के मोरी-मुक्ति चौक पर सनातन के ग्रंथप्रदर्शन को २५ सहस्र से भी अधिक नागरिक देखने आए ।

इसमें भारत के सभी राज्यों सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया इत्यादि देशों के नागरिकों का समावेश है ।

ग्रंथप्रदर्शनी देखकर जिज्ञासु इतने प्रभावित हो रहे हैं कि कुछ तो अपनी मातृभाषा के ग्रंथों के पूरे संच की मांग कर रहे हैं, तो कुछ ग्रंथ प्रदर्शनी आए जिज्ञासु पुन: पुन: नए जिज्ञासुओं को लेकर ग्रंथ प्रदर्शनी स्थल पर आ रहे थे । कुछ जिज्ञासुओं ने अपने राज्यों में सनातन के ग्रंथ वितरण के लिए स्थान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है, तो कुछ लोग अपने साथ अपने सगे-संबंधियों के लिए भी ग्रंथों की मांग कर रहे हैं । अनेक लोग ग्रंथ लेने पर अन्य ग्रंथों की मांग के लिए सनातन के जालस्थल और उसके लिए संपर्क क्रमांक मांग रहे हैं । हिन्दी, बंगाली, कन्नड एवं मराठी भाषा के ग्रंथों को विशेष प्रतिसाद मिल रहा है ।
सनातन के ग्रंथ ‘ऑनलाईन’ उपलब्ध !
सनातन के विविध १७ भाषाओं में ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पाद ‘https://sanatanshop.com/’ इस जालस्थल पर उपलब्ध हैं । जिज्ञासुओं को ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पाद चाहिए हों, तो ९१६७५१२१६१ इस क्रमांक पर संपर्क कर सकते हैं ।