Prayagraj Kumbh Parva 2025 : कुंभमेले में १४ दिनों में सनातन ग्रंथप्रदर्शनी पर २५ सहस्र से भी अधिक जिज्ञासुओं आए !

भारत के सभी राज्यों सहित अनेक विदेशी नागरिकों का भी समावेश !

प्रयागराज, ३ फरवरी (वार्ता.) – महाकुंभ मेले में सनातन के ग्रंथों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है । हिन्दू धर्म की शिक्षा सरल, सुलभ और शास्त्रीय भाषा में देनेवाली सनातन की ग्रंथसंपदा जिज्ञासुओं को आकर्षित कर रही है । ग्रंथप्रदर्शन आरंभ होने से १० जनवरी से २ फरवरी, इन १४ दिनों की अवधि में कुंभमेले के मोरी-मुक्ति चौक पर सनातन के ग्रंथप्रदर्शन को २५ सहस्र से भी अधिक नागरिक देखने आए ।

ग्रंथप्रदर्शनी को देखने आए जिज्ञासु

इसमें भारत के सभी राज्यों सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया इत्यादि देशों के नागरिकों का समावेश है ।

बंगाली नागरिकों नेे देखी ग्रंथप्रदर्शनी

ग्रंथप्रदर्शनी देखकर जिज्ञासु इतने प्रभावित हो रहे हैं कि कुछ तो अपनी मातृभाषा के ग्रंथों के पूरे संच की मांग कर रहे हैं, तो कुछ ग्रंथ प्रदर्शनी आए जिज्ञासु पुन: पुन: नए जिज्ञासुओं को लेकर ग्रंथ प्रदर्शनी स्थल पर आ रहे थे । कुछ जिज्ञासुओं ने अपने राज्यों में सनातन के ग्रंथ वितरण के लिए स्थान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है, तो कुछ लोग अपने साथ अपने सगे-संबंधियों के लिए भी ग्रंथों की मांग कर रहे हैं । अनेक लोग ग्रंथ लेने पर अन्य ग्रंथों की मांग के लिए सनातन के जालस्थल और उसके लिए संपर्क क्रमांक मांग रहे हैं । हिन्दी, बंगाली, कन्नड एवं मराठी भाषा के ग्रंथों को विशेष प्रतिसाद मिल रहा है ।

सनातन के ग्रंथ ‘ऑनलाईन’ उपलब्ध !

सनातन के विविध १७ भाषाओं में ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पाद ‘https://sanatanshop.com/’ इस जालस्थल पर  उपलब्ध हैं । जिज्ञासुओं को ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पाद चाहिए हों, तो ९१६७५१२१६१ इस क्रमांक पर संपर्क कर सकते हैं ।