सनातन संस्था द्वारा इंदौर (मध्य प्रदेश) में ग्रंथ-प्रदर्शनी का आयोजन

इंदौर में तरुण जत्रा में सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पाद की प्रदर्शनी का आयोजन !

प्रदर्शनी का अवलोकन करते जिज्ञासु

इंदौर (मध्य प्रदेश) – इंदौर के दशहरा मैदान में तरुण जत्रा (फूड फेस्टिवल) का आयोजन हुआ था । इस मेले में सनातन संस्था द्वारा आध्यात्मिक एवं राष्ट्ररक्षा के विषयों पर ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई । इस ग्रंथ-प्रदर्शनी को जिज्ञासुओं का अच्छा प्रतिसाद मिला ।

इसमें अध्यात्म संबंधी ग्रंथोंसहित आयुर्वेद, देवता, बालसंस्कार, त्योहार, कर्मयोग, बिंदुदाब (एक्यूप्रेशर), आगामी भीषण आपातकाल में सुरक्षा की तैयारी, आचारधर्म, राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति आदि विभिन्न विषयों की ग्रंथसंपदा प्रदर्शित की गई ।

सनातन संस्था द्वारा हिंदू संस्कृति के वैज्ञानिक तथ्य बतानेवाली एक फ्लेक्स प्रदर्शनी भी लगाई गई । ग्रंथ-प्रदर्शनी पर साधना सत्संग के जिज्ञासु और धर्मप्रेमियों ने भी सेवा में सहभाग लिया ।

क्षणिकाएं

१. दो सप्ताह पूर्व संपर्क में आए श्री. वैभव मुंगरे जी अपने दोस्तों को लेकर नियमित प्रदर्शनी पर आते थे और संस्था के कार्य से अवगत कराते थे ।

२. संस्था के ग्रंथ देखकर एक जिज्ञासु ने कहा, ‘‘स्कूलों में आपके ग्रंथ रखने के लिए मै प्रयास करूंगा ।’’

३. राजेंद्र नगर के पार्षद प्रशांत बडवे ने संस्था के कार्य से प्रभावित होकर निःशुल्क ग्रंथ-प्रदर्शनी हेतु जगह उपलब्ध करवाई ।


 विवाह समारोह पर अध्यात्मप्रसार द्वारा समाज के समक्ष आदर्श रखनेवाले युवा कीर्तनकार श्री. ऐवज भंडारे !

विवाह हेतु आए परिजन  प्रदर्शनी का लाभ लेते हुए

इंदौर (मध्य प्रदेश) – आजकल विवाह विधि से अधिक मनोरंजन, प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा का विषय हो गया है । ऐसे में कुछ चुनिंदा धर्मनिष्ठ परिवार ऐसे होते हैैं, जो विवाह विधि को प्रधानता देते हुए समाज के समक्ष एक आदर्श निर्माण करते हैं । इनमें ही एक है इंदौर का श्री. भंडारे परिवार ! इस परिवार के युवा कीर्तनकार श्री. ऐवज भंडारेजी ने अपने विवाह में अध्यात्मप्रसार को बढावा देकर समाज के समक्ष एक आदर्श निर्माण किया है । विवाह में आनेवाले स्वजनों को जीवन के लिए उपयुक्त आध्यात्मिक ग्रंथ एवं पूजासामग्री मिले, इस हेतु श्री. ऐवज ने सनातन संस्था को विवाह में आमंत्रित कर संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ और सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने के लिए कहा । उनकी इस पहल की विवाह में आए अनेकों ने सराहना की । विवाह में आए सभी श्री. ऐवज के परिजनों ने कहा कि ‘इस प्रकार की ग्रंथ-प्रदर्शनी देखकर हमें अच्छा लगा । यह एक अच्छी पहल है ।’ इस विवाह में आए दो मंदिरों के पदाधिकारियों ने संस्था के कार्य को समझा और अपने मंदिरों के कार्यक्रमों में अध्यात्मप्रसार हेतु आमंत्रित किया ।