
राजीम (छत्तीसगढ) – प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां राजीम कुंभ मेले का आयोजन किया गया है । माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक होनेवाले इस कुंभ मेले के स्थल पर सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ, सात्त्विक उत्पाद और धर्मशिक्षा के फलक का प्रदर्शन किया गया । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन २१ फरवरी को पू. बालकदासजी महाराज के करकमलों से भावपूर्ण वातावरण में दीपप्रज्वलन के साथ किया गया । इस अवसर पर रायपुर स्थित ‘गीता प्रेस’ के श्री रामदेव यादव, सनातन संस्था के श्री हेमंत कानस्कर और पू. बालकदासजी महाराज के शिष्यगण उपस्थित थे ।
इस समय २५ फरवरी को राजीम क्षेत्र में होनेवाले संत सम्मेलन का निमंत्रण भी पू. बालकदासजी महाराज ने सनातन के साधकों को विशेष रूप से दिया । पू. बालकदासजी महाराज द्वारा दिए गए निमंत्रण के आधार पर सनातन संस्था ने सबसे पहले इस कुंभ मेले में ग्रंथ प्रदर्शनी लगाई थी । तब से हर वर्ष यहां यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है । आज इसे १० वर्ष पूरे हो गए हैं । इस अवसर पर श्री. कानस्कर ने पू. राम बालकदास महात्यागीजी को सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ‘औषधीय वनस्पतियों का रोपण कैसे करें ?’, यह ग्रंथ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ।