सनातन संस्था के संस्थापक डॉ. सच्चिदानंद परब्रह्म जयंत आठवले की ८३ वीं जयंती के अवसर पर…

पणजी/मुंबई, २२ मार्च (वार्ता) – रामराज्य की अनुभूति कराने वाले ‘सनातन राष्ट्र’ का शंखनाद कर धर्म स्थापना के कार्य को गति देने के उद्देश्य से सनातन संस्था द्वारा आयोजित ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी आमंत्रित किया है।
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से भेंट कर उन्हें महोत्सव में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश गावकर, सनातन संस्था के तुलसीदास गंजेकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे और श्री. नारायण नाडकर्णी उपस्थित थे।

सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी भेेंट की और उन्हें महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के रोजगार मंत्री भरतशेठ गोगावले तथा हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवट और अन्य उपस्थित थे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे को भी निमंत्रण दिया ।
📜 Invitation to ‘Sanatan Rashtra Shankhnaad Mahotsav’! 📜
Maharashtra CM & Deputy CM invited to the ‘Sanatan Rashtra Shankhanaad Mahotsav’ on the occasion of the 83rd birth anniversary of @SanatanSanstha‘s founder, Sachchidananda Parabrahman (Dr) Jayant Athavale.… pic.twitter.com/V3Jy0KCOWy
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 22, 2025
📜 Goa CM Invited to ‘Sanatan Rashtra Shankhnaad Mahotsav’! 📜
Goa CM Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) has been invited to the Sanatan Rashtra Shankhnaad Mahotsav on the 83rd birth anniversary of @SanatanSanstha‘s founder, Sachchidananda Parabrahman (Dr) Jayant Athavale.
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 22, 2025

सनातन संस्था के संस्थापक डॉ. सच्चिदानंद परब्रह्म जयंत आठवले , जिन्होंने विश्व कल्याण हेतु रामराज्य के साथ ‘सनातन राष्ट्र’ का लक्ष्य निर्धारित किया है, उनकी ८३ वीं जयंती इस वर्ष गोवा में भव्य स्वरूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर १७ से १९ मई तक फोंडा के फर्मागुडी स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रांगण में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव में संत, महंत, मंत्री और गणमान्य व्यक्तियों सहित २०,००० से अधिक साधक और धर्मप्रेमी उपस्थित रहेंगे।