Dress Code In Murudeshwar Temple : कर्नाटक के विश्वप्रसिद्ध श्री मुरुडेश्वर मंदिर में वस्त्र संहिता लागू!
यहां के विश्वप्रसिद्ध श्री मुरुडेश्वर मंदिर के प्रशासन ने २२ जून से मंदिर में वस्त्र संहिता लागू कर दी है । हिन्दू जनजागृति समिति, कर्नाटक मंदिर महासंघ एवं अन्य अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने दिसंबर २०२२ में मंदिर प्रशासन को एक विनती प्रस्तुत की थी ।