मेट्रो, मोनो, लोकल रेलवे तथा बेस्ट के लिए एक ही टिकट।

  • केंद्रीय रेलमंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव की घोषणा

  • ‘मुंबई 1’ कार्ड एक महीने में होगा आरंभ ।

मुंबई – मेट्रो, मोनो, लोकल रेलवे और बेस्ट बसों के लिए ‘मुंबई 1’ नामक कार्ड लागू किया जाएगा । यह कार्ड अगले एक महीने में आरंभ किया जाएगा, ऐसी जानकारी केंद्रीय रेलमंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव ने ११ अप्रैल को एक पत्रकार सम्मेलन में दी । बुलेट ट्रेन तथा रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण सहित महाराष्ट्र में कुल १ लाख ७३ हजार ८०४ करोड़ रुपये की निवेश योजना केंद्रीय रेलवे द्वारा की जा रही है, ऐसी जानकारी भी वैष्णव ने दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे ।

श्री. अश्विनी वैष्णव ने कहा :

१. आरंभ वर्ष के केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र के लिए २३ हजार ७७८ करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं । इसमें से मुंबई के लिए १७ हजार करोड़ रुपये हैं । मुंबई में २३८ नई वातानुकूलित लोकल ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा ।

२. वर्तमान में मध्य और पश्चिम मार्गों से मुंबई में प्रतिदिन ३,५०० रेल फेरे लेती हैं । इन ट्रेनों में प्रतिदिन नियमित रूप से ८० सहस्त्र लोग यात्रा करते हैं । यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे की आधारभूत संरचना को बढ़ाया जा रहा है ।

३. बोरिवली-विरार ६ मार्ग, विरार-दहानू ३–४ मार्ग, कल्याण-आसनगांव ४ मार्ग इस प्रकार मार्गों की संख्या बढ़ाई जा रही है । कुछ मार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य चालू है ।

४. इन मार्गों से ८५ लाख अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकेंगे । मुंबई में अभी दो लोकल ट्रेनों के बीच का प्रस्थान समय १.८० सेकंड है । यह समय ३०% कम किया जाएगा । इससे लोकल रेलवे ३०% अधिक कार्यक्षम हो सकेगी ।

५. रेल यात्रा को सरल बनाने के लिए रेलगाड़ी की बनावट में परिवर्तन किया जा रहा है । इसमें ट्रेन के दरवाजों के बंद होने की प्रणाली, डिब्बों में ऑक्सीजन की उपलब्धता जैसी सुविधाएं नई ट्रेनों में होंगी ।

६. मानसून के दौरान रेल मार्गों पर पानी के कारण से ट्रेनों की देरी नहीं हो, इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी ।

छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन शुरू होगी– मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन आरंभ की जाएगी और इसमें एक आकर्षक आयकॉनिक ट्रेन चलाई जाएगी । इसके माध्यम से १० दिनों का दौरा किया जाएगा । यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज के किले, स्थल और उनसे संबंधित सांस्कृतिक स्थानों को जोड़ेगी ।”