हिन्दू राष्ट्र का संविधान बनाएंगे ! – संत समाज
हिन्दू राष्ट्र के संविधान में श्रीमद्भगवद्गीता, श्रीरामचरितमानस, मनुस्मृति सहित वेद एवं पुराणों के सूत्रों का भी समावेश होगा । हिन्दू राष्ट्र में गुरुकुल शिक्षा बंधनकारक होगी । इसमें ३ से ८ वर्ष की आयु के लडके एवं लडकियों को शिक्षा लेना बंधनकारक होगा । तदुपरांत ही उन्हें अन्य विद्यालयों में जाने की अनुमति होगी ।