उडुपी (कर्नाटक) के एक और महाविद्यालय में हिजाब पर प्रतिबंध

     उडुपी (कर्नाटक) – यहां के एक और महाविद्यालय में मुसलमान छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश करने हेतु प्रतिबंधित किया गया है । इससे पूर्व यहां स्थित कुंदापुर के सरकारी महाविद्यालय में मुसलमान छात्राओं को हिजाब पहनकर आने का प्रयत्न किया था, तब उन पर प्रतिबंध लगाया गया था । इसके उपरांत हिन्दू छात्रों ने भगवा उपरना पहनकर महाविद्यालय में प्रवेश किया था ।

विगत २० दिनों से मुसलमान छात्राएं हिजाब पहनकर आने लगी हैं ! – शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश

यदि ऐसा है, तो इसके पीछे कौन सा षड्यंत्र है, इसकी खोज सरकार को करनी चाहिए और संबंधितों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए !

     इस संबंध में राज्य के शिक्षामंत्री बी.सी. नागेश ने कहा कि पहले ये मुसलमान छात्राएं हिजाब पहनकर नहीं आती थीं: परंतु गत २० दिनों से उन्होंने हिजाब पहनकर आना प्रारंभ किया है । इस संबंध में हम एक समिति बनानेवाले हैं । यह समिति आगामी शैक्षणिक वर्ष तक अंतिम ब्यौरा प्रस्तुत करेगी और उसके उपरांत हम इस संबंध में निर्णय लेंगे ।

शिक्षा को धर्म से दूर रखना चाहिए ! – गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र

     कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि किसी भी शिक्षा संस्था में शिक्षा को धर्म से दूर रखना चाहिए । यहां पढनेवाले विद्यार्थी हिजाब अथवा भगवा उपरना पहनकर न आएं । वे उनके धर्म का पालन करने के लिए विद्यालय में न आएं । विद्यालय ज्ञानमंदिर है तथा यहां शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से आना चाहिए । (५.२.२०२२)