
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – संघ शाखा में सभी भारतीयों का स्वागत है । आरएसएस के सरसंघचालक प.पू .डॉ. मोहनभागवतजी ने कहा कि जो मुसलमान ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा सकते हैं और भगवा ध्वज का सम्मान कर सकते हैं, वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में शामिल हो सकते हैं। सरसंघचालक प.पू डॉ. मोहन भागवत जी ने यहां एक प्रश्न का उत्तर दिया। सरसंघचालक वाराणसी के लाजपत नगर कॉलोनी में संघ शाखा में गए थे । इस समय एक स्वयंसेवक ने उनसे पूछा, “क्या मुसलमान संघ में शामिल हो सकते हैं ?”
“Shakhas are open to all who say 🇮🇳 Bharat Mata Ki Jai and respect the 🚩saffron flag. “
🕉️ No discrimination based on worship — only those who see themselves as Aurangzeb’s heirs are unwelcome, says H H Sarsanghchalak (Dr) Mohan Bhagwat.
PC: @epanchjanya pic.twitter.com/qNToSv8Dn5
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 7, 2025
आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा कि यद्यपि भारत के लोगों के धर्म अलग-अलग हैं, लेकिन सभी की संस्कृति एक है । शाखा में भारत के सभी धर्मों, संप्रदायों और जातियों के लोगों का स्वागत है ।