Mohan Bhagwat On Muslims : जो मुसलमान ‘भारत माता की जय’ कहते हैं और भगवे ध्वज का सम्मान करते हैं, वे शाखा में शामिल हो सकते हैं – सरसंघचालक

आरएसएस के सरसंघचालक प.पू .डॉ. मोहनभागवतजी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – संघ शाखा में सभी भारतीयों का स्वागत है । आरएसएस के सरसंघचालक प.पू .डॉ. मोहनभागवतजी ने कहा कि जो मुसलमान ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा सकते हैं और भगवा ध्वज का सम्मान कर सकते हैं, वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में शामिल हो सकते हैं। सरसंघचालक प.पू डॉ. मोहन भागवत जी ने यहां एक प्रश्न का उत्तर दिया। सरसंघचालक वाराणसी के लाजपत नगर कॉलोनी में संघ शाखा में गए थे । इस समय एक स्वयंसेवक ने उनसे पूछा, “क्या मुसलमान संघ में शामिल हो सकते हैं ?”

आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा कि यद्यपि भारत के लोगों के धर्म अलग-अलग हैं, लेकिन सभी की संस्कृति एक है । शाखा में भारत के सभी धर्मों, संप्रदायों और जातियों के लोगों का स्वागत है ।