PM Modi Nagpur Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड़ी पडवा के पावन अवसर पर आरएसएस द्वारा संचालित माधव नेत्रालय की आधारशिला रखी !

  • प्रधानमंत्री मोदी की नागपुर की ऐतिहासिक यात्रा

  • संघ के स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नागपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर नागपुर आएंगे। वर्ष २०१४ में प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार रेशमबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्मृति मंदिर तथा दूसरी बार यहां स्थित दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे। वह वर्ष २०१७ में दीक्षा भूमि आए थे। वह ३० मार्च को सुबह करीब ९ बजे रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर का दर्शन करेंगे। फिर दीक्षाभूमि से डाॅ.बाबासाहेब अम्बेडकर की स्मृति को नमन करेंगे। वहां से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा संचालित माधव नेत्रालय के नए भवन के भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वह रक्षा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी कामानी सोलर इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस प्रकार उनका ५ घंटे का नागपुर दौरा समाप्त हो गया।

१. माधव नेत्रालय की नयी इमारत भूमीपूजन कार्यक्रम के निमित्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत भी उसी मंच पर रहेंगे।

२. प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस की स्थापना की १०० वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्मारक का दौरा करेंगे।

३. मुंबई स्थित चैत्यभूमि और नागपुर स्थित दीक्षाभूमि दोनों ही बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए बहुत पवित्र स्थान हैं। इसके चलते मोदी दीक्षा भूमि का भी दौरा करेंगे।