RSS Kolkata Rally : प.पू. सरसंघचालक की सभा को कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा सशर्त अनुमति !

दसवीं की परीक्षा का कारण देते हुए पुलिस ने अनुमति देना अस्वीकार कर दिया था

प.पू. सरसंघचालक मोहनजी भागवत

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल पुलिस ने १६ फरवरी को वर्धमान जिले में होनेवाली प.पू. सरसंघचालक मोहनजी भागवत की सभा को अनुमति नहीं दी थी । इस विषय में रा.स्व. संघ की बंगाल शाखा द्वारा १३ फरवरी को कोलकाता उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई । न्यायालय ने १४ फरवरी को सुनवाई करते हुए सभा हेतु सशर्त अनुमति दी । उच्च न्यायालय ने अनुमति देते हुए सभा के भोंपुओं की आवाज (लाउड स्पीकर) अल्प रखने की शर्त रखी है । वर्तमान में प.पू. भागवत बंगाल की यात्रा पर हैं । वे संघ के पदाधिकारियों से मिल रहे हैं एवं संगठन के विस्तार हेतु चर्चा कर रहे हैं ।

प्रस्तावित सभा के समीप एक विद्यालय होने का कारण बताकर बंगाल पुलिस ने सभा को अनुमति देना अस्वीकार कर दिया था । वर्तमान में बंगाल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं की परीक्षा ली जा रही है । रा.स्व.संघ की बंगाल शाखा ने कहा ‘तथापि, संघप्रमुख की सभा इतवार, १६ फरवरी को होगी । इसलिए परीक्षा प्रक्रिया में बाधा आने का प्रश्‍न ही नहीं उठता है ।’

संपादकीय भूमिका 

प्रखर हिन्दू द्वेषी तृणमूल कांग्रेस सत्तारूढ होने से बंगाल में परीक्षा का कारण देकर सरसंघचालक की सभा को अनुमति नहीं दी, इसमें आश्‍चर्य कैसा ?