कोलकाता उच्च न्यायालय का शिवलिंग हटाने का आदेश लिखते समय न्यायालय के अधिकारी बेसुध होकर गिर पडे !
संसार की अनेक बातें पंचज्ञानेंद्रिय, मन एवं बुद्धि से परे की होती हैं तथा उन्हें समझने के लिए साधना ही करनी पडती है । भारतीय ऋषि-मुनियों ने हमें अध्यात्म का महत्त्व बताया है, तब भी भारतीय समाज साधनाविहीन बन रहा है, यह भारत का दुर्भाग्य है !