Murshidabad Muslims Attack On Hindus : मुर्शिदाबाद (बंगाल) में कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा हिंदुओं के घर, दुकानें और खेतों में आगजनी

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के मालदा में कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा हिंदुओं की शोभायात्रा पर आक्रमण करने के बाद अब मुर्शिदाबाद जिले में कट्टरपंथी मुसलमानों ने हिंदुओं के बीच डर पैदा कर दिया है। भाजपा इस संदर्भ में कुछ वीडियो सामने लायी है। जिनमें यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि कट्टरपंथी मुसलमान चुन-चुनकर हिंदुओं के घर, दुकानें और खेतों पर आक्रमण कर उन्हें जलाने का प्रयास कर रहे हैं।

१. २९ मार्च को मुर्शिदाबाद जिले के नौदा पुलिस थाना क्षेत्र के झौबोना गांव में देर रात मुसलमानों ने हिंदुओं की दुकानों और खेतों पर आक्रमण किया।इस प्रकरण के कारण क्षेत्र में तनाव बढ गया है।

२. केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांता मजुमदार ने कहा। झौबोना गांव में मुसलमानों की भीड़ ने हिंदुओं की दुकानों को लूटा और उनमें आग लगा दी। अंधेरे का लाभ उठाकर हिंदू किसानों के खेत जलाने का भी प्रयास किया गया।

३.  भाजपा के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर आक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं। ममता बनर्जी सरकार और तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश के हिंदुओं की तरह ही भारत के बंगाल राज्य में भी हिंदुओं की स्थिति हो गई है। इस विषय में न तो केंद्र सरकार कुछ कर रही है और न ही राज्य सरकार। यह उन्हें वोट देने वाले हिंदुओं के लिए शर्मनाक है।