Mithun Chakraborty On Ram Rajya : बंगाल में ९ प्रतिशत हिन्दू भी एकजुट हो जाएं तो राम राज्य आ जाएगा !

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का बयान

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती

उत्तर २४ परगना (बंगाल) – यदि बंगाल में ९ प्रतिशत हिन्दू मतदाता, जो आमतौर पर मतदान नहीं करते हैं, आगे आकर भाजपा का समर्थन करते हैं, तो राज्य में ‘राम राज्य’ स्थापित हो सकता है, ऐसा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बारासात में श्रीरामनवमी के दौरान कहा । वह पत्रकारों से बात कर रहे थे । इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी उपस्थित थे ।

बंगाली हिन्दुओं के लिए बांग्लादेश जैसी स्थिति निर्मित होगी !

कुछ दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती ने बराकपुर में भी ऐसा ही बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा २०२६ में राज्य विधानसभा चुनाव जीतने में विफल रहती है तो बंगाली हिन्दुओं के लिए बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी । अगर हम (भाजपा) नहीं जीतते हैं तो बंगाल में हिन्दुओं के लिए स्थिति और भी कठिन हो सकती है । भाजपा समर्थक बंगाली हिन्दू सुरक्षित नहीं रहेंगे । अगर वही लोग दोबारा सत्ता में आए तो वे हमें नहीं छोड़ेंगे । इसलिए बंगाल के हिन्दुओं को अब कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी ।

संपादकीय भूमिका

सबसे पहले, हिन्दुओं और देश की रक्षा के लिए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए !