Sanatan Rashtra : भारत को ‘सनातन राष्ट्र’ बनाने हेतु साधु-संतों द्वारा ‘ऋषि संविधान’ की रचना की गई !
महाकुंभ में साधु-संतों ने भारत को सनातन राष्ट्र बनाने की दिशा में पहला कदम बढाया है । उन्होंने ‘ऋषि संविधान’ की रचना की है । इसके अंतर्गत ‘ऋषि संविधान’ को आधार के रूप में देश के साढे पांच लाख गांवों को सनातन धर्म से जोडने हेतु विशेष अभियान कार्यान्वित किया है ।