Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढोतरी !

प्रयागराज, १६ फरवरी (वार्ता) – महाकुंभ मेले के समय एक बार पुनः त्रिवेणी और गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । इसमें चार पहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है । महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले वाहनों की बढती संख्या को देखते हुए पुलिस ने संगम क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया है । इसलिए श्रद्धालु त्रिवेणी संगम से दूर अपने वाहन खड़े कर २-३ किलोमीटर पैदल चलकर स्नान के लिए जा रहे हैं ।

शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण १५ फरवरी से कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड फिर बढ गई है । १५ फरवरी की पूरी रात त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का प्रवाह बढता ही जा रहा है । केवल दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर होने पर भी कई श्रद्धालु भी त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के लिए व्हीलचेयर का सहारा ले रहे हैं । अतः कुंभ क्षेत्र में स्नान के लिए श्रद्धालुओं के उत्साह और बढते प्रवाह को देखकर यह संभावना है कि महाशिवरात्रि तक श्रद्धालुओं की भीड महाकुंभ क्षेत्र में बनी रहेगी ।