Lalu Yadav Calls Kumbh Useless : (और इनकी सुनिए…) ‘कुंभ का कोई अर्थ नहीं हैं, वह बकवास है !’ – लालू प्रसाद यादव

  • राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं भूतपूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव का हिन्दुद्वेष

  • देहली में मची भगदड के लिए रेलमंत्री उत्तरदायी होने का लगाया आरोप !

बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं भूतपूर्व केंद्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली – बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं भूतपूर्व केंद्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विवादास्पद वक्तव्य करते हुए कहा ‘कुंभमेला ‘बकवास’ है । उसका कुछ भी अर्थ नहीं है ।’ दिल्ली में रेल-स्थानक पर मची भगदड से यादव ने उपरोक्त वक्तव्य किया ।

यादव ने दुर्घटना के लिए रेल विभाग को उत्तरदायी ठहराया है तथा रेलमंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव को घटना का दायित्व लेने की मांग की है । यादव ने आगे कहा ‘इस घटना में मृत सभी लोगों को हम श्रद्धांजली अर्पित करते हैं । यह रेल की चूक है, रेल के अनुचित प्रबंधन के कारण इतने लोगों की मृत्यु हो गई है ।’

यादव के इस वक्तव्य पर से जब वे रेलमंत्री थे तब वर्ष २००४ में छठपूजा के समय देहली रेलवे स्थानक (स्टेशन) पर इसी प्रकार से भगदड मची थी । जिसका स्मरण सामाजिक माध्यमों से लोग उनको करवा रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • भाजपा सत्तारूढ होने से लालू प्रसाद यादव इस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं । देखा जाए तो इस घटना को लेकर भूतपूर्व रेलमंत्री होने के कारण अब उन्हें हिन्दुद्वेष की खुजली मिटाने का अवसर प्राप्त हुआ है, इतना ही !
  • ५० करोड से अधिक हिन्दू जिस महाकुंभमेले में संगमस्नान करते हैं, वहां ऐसा वक्तव्य करना, यह हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को पैरों तले कुचलने जैसा ही है । हिन्दुओं को लालू प्रसाद यादव एवं उनके दल को ध्यान में रखकर, उन्हें ‘बकवास’ ठहराकर उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त करने का दायित्व अब लेना होगा !