Prayagraj Sangam Water Quality : प्रयागराज के त्रिवेणी संगम का जल स्नान एवं पीने हेतु अनुचित !

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा राष्ट्रीय हरित लवादा को प्रस्तुत किए विवरण (रिपोर्ट) में दावा किया !

नई दिल्ली – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के स्थान का जल स्नान हेतु थोड़ा भी उचित न होने का, साथ ही यह पानी प्राशन करने योग्य भी नहीं, ऐसा कहा है । मंडल का विवरण (रिपोर्ट) राष्ट्रीय हरित लवादा समक्ष प्रस्तुत किया गया है । इसमें कहा गया है ‘संगम के पानी में ‘फिकल कोलीफॉर्म’ नामक जीवाणु का स्तर बहुत बढ गया है ।

१. मंडल के शोध दल द्वारा प्रयागराज के अनेक घाट से जल के नमूने इकट्ठे किए थे । इन नमूनों की जांच करने पर उनमें प्रदूषणकारी घटकों की संख्या अधिक हैं, ऐसा पाया गया । संगम पर प्रतिदिन करोडो लोग स्नान करते हैं, इसलिए ‘फिकल कोलीफॉर्म’ का स्तर बढ गया होगा, ऐसी संभावना बतार्ई जा रही है ।

२. महाकुंभ आरंभ होने के पूर्व यहां पानी के स्वच्छता के संदर्भ में राष्ट्रीय हरित लवादा में एक याचिका प्रविष्ट की गई थी । रिपोर्ट मिलने के उपरांत हरित लवादा ने आगे की सुनवाई हेतु उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं सचिव को सुनवाई हेतु उपस्थित रहने का आदेश दिया है ।

संपादकीय भूमिका 

प्रयागराज, महाकुंभ मेले में अबतक ५५ करोड श्रद्धालुओं ने स्नान किया है । २ संस्थाओं द्वारा कहा गया है कि इस काल त्रिवेणी संगम के नदी का जल अस्वच्छ नहीं हुआ है । पिछले एक माह से अधिक काल में इस पानी के कारण कोई भी संस्करण हुआ हो, ऐसा नहीं पाया गया है । यह वस्तुस्थिति है !