२ चोटियां बनाकर आने का आदेश !
(हिजाब अर्थात मुसलमान महिला का सिर एवं गरदन ढंकने का वस्त्र)
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) – में जनता इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने हिजाब पहनकर महाविद्यालय आईं छात्राओं को बाहर किया । छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य हिजाब पहनकर महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दे रहे हैं। सामाजिक माध्यमों से इस घटना का वीडियो प्रसारित हो रहा है । इस संदर्भ में जिला शिक्षा निरीक्षक ने कहा, ‘हमें इस प्रकरण की जानकारी मिली है तथा हम इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं ।’
वीडियो में छात्राएं हिजाब एवं गणवेश परिधान की हुई दिखाई दे रही हैं । वे कह रही है, ‘हमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने हिजाब के कारण महाविद्यालय से बाहर किया है । हमें हिजाब की अपेक्षा २ चोटियां बनाकर महाविद्यालय में आने को कहा गया है ।’
संपादकीय भूमिकाविद्यालय एवं महाविद्यालय में गणवेश होते हुए भी यदि कोई अन्य परिधान धारण करता हो, तो ऐसे छात्रों पर कठोर कार्यवाही करने का भी कानून अब बनाना चाहिए ! |