बंदी बनाई गई २ मुसलमान महिलाओं के छायाचित्र निकालने के लिए पुलिस द्वारा उनके हिजाब निकाले जाने का प्रकरण
(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं द्वारा सिर और गर्दन को ढकने के लिए प्रयोग किए जाने वाला वस्त्र)
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – यहां की पुलिस ने वर्ष २०१८ में २ मुसलमान महिलाओं का हिजाब निकलवाया था । इस कारण अब इन महिलाओं को हानिभरपाई के रूप में १४५ करोड रुपए मिलने वाले हैं । इन महिलाओं के नाम जमिला क्लार्क और अरवा अजीज हैं । इन्होंने पुलिस के विरोध में शिकायत की थी ।
उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें बंदी बनाए जाने के उपरांत पहचान के लिए उनके छायाचित्र निकालने पडे । इसके लिए उन्हें उनके हिजाब निकालने के लिए बाध्य किया गया, जिस कारण उन्हें लज्जा आई । यह अपमानास्पद क्षण शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते । उस समय पुलिस थाने में अनेक पुरुष पुलिस अधिकारी और ३० कैदी उपस्थित थे । क्लार्क को ९ जनवरी, २०१७ के दिन तथा अजीज को ३० अगस्त २०१७ के दिन बंदी बनाया गया था ।