Andhra Pradesh Accident Cricket : चालक एवं सहचालक के क्रिकेट देखते रहने से आंध्र प्रदेश में हुई थी रेल-दुर्घटना !
यात्रियों के प्राणों का कोई मूल्य नहीं, इसका ही यह प्रमाण है ! इस घटना से ऐसा अन्य चालकों द्वारा नहीं होता होगा, कैसे कह सकते हैं ? ऐसा कहने का समय आ गया है कि केवल दुर्घटना नहीं होती, इसलिए उनके अनुचित कृत्यों की अनदेखी की जाती है !