Andhra Pradesh Accident Cricket : चालक एवं सहचालक के क्रिकेट देखते रहने से आंध्र प्रदेश में हुई थी रेल-दुर्घटना  !

  • रेलमंत्री श्री. अश्‍विनी वैष्णव ने दी जानकारी  !

  • अक्टूबर २०२३ में हुई दुर्घटना में १४ यात्रियों की मृत्यु में चालक एवं सहचालक भी सम्माहित  !

नई देहली – आंध्र प्रदेश में २९ अक्टूबर २०२३ को २ रेलगाडियों की टक्कर होने से दुर्घटना में १४ यात्रियों की मृत्यु तो ५० से अधिक यात्री घायल हो गए थे । इस दुर्घटना के विषय में बोलते हुए श्री. अश्‍विनी वैष्णव ने कहा, ‘रेल के चालक एवं  सहचालक दोनों अपघात से पूर्व भ्रमणभाष पर क्रिकेट मैच देख रहे थे । इस कारण उनका ध्यान विचलित होकर दुर्घटना हुई ।’ उन्होंने इस दुर्घटना के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए कहा, ‘भारतीय रेल अब नई सुरक्षा योजना पर काम कर रही है ।’

सौजन्य:News 24 Digital

१. आंध्र प्रदेश में हुए अपघात के उपरांत रेल सुरक्षा आयुक्तों ने जांच विवरण (रिपोर्ट) अभी तक सार्वजनिक नहीं की है । अपघात के दूसरे दिन प्राथमिक जांच में ‘रायगढ पैसेंजर ट्रेन’ के चालक एवं सहचालक को अपघात के लिए उत्तरदायी ठहराया गया था । उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दो सिग्नलस लांघ (क्रोस) लिए थे । अपघात में उन दोनों की मौत हो गई थी ।

२. रेलमंत्री ने आगे कहा, ‘अब रेल में हम ऐसी प्रणाली कार्यान्वित कर रहे हैं, जिसके कारण ऐसी चूकों का शोध लिया जा सके । चालक एवं सहचालक केवल रेल चलाने पर ही अपना ध्यान केंद्रीत करेंगे, इस पर आगामी समय में अधिक बल दिया जाएगा । प्रत्येक अपघात के उपरांत हम उसकी गहराई में जाकर जांच कर रहे हैं । हम उपाय ढूंढने का प्रयास कर रहे है कि अपघात का कारण ढूंढकर अगली बार इस कारण से अपघात न हो ।’

संपादकीय भूमिका

यात्रियों के प्राणों का कोई मूल्य नहीं, इसका ही यह प्रमाण है ! इस घटना से ऐसा अन्य चालकों द्वारा नहीं होता होगा, कैसे कह सकते हैं ? ऐसा कहने का समय आ गया है कि केवल दुर्घटना नहीं होती, इसलिए उनके अनुचित कृत्यों की अनदेखी की जाती है  !