त्रिपुरा सरकार ने की कार्यवाही !
अगरतला (त्रिपुरा) – त्रिपुरा राज्य शासन ने राज्य के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव और निसर्ग पर्यटन) प्रबिन लाल अगरवाल को निलंबित किया है । चिडियाघर के नर और मादा शेर की जोडी का नाम ‘अकबर’ और ‘सीता’ रखने पर उसका विरोध होने के कारण यह निर्णय लिया गया । विश्व हिन्दू परिषद ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप करते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय के जलपाईगुडी खंडपिठ में इस मामले में याचिका प्रविष्ट (दाखिल) की थी । इसके उपरांत त्रिपुरा की भाजपा सरकार ने संबंधित अधिकारी को निलंबित किया ।
The Forest Department official who named the lion pair as 'Akbar and Sita' has been suspended !#Tripura government takes action !#Sita#Lions #Conversion #ForestOfficer #wildlife
Picture Courtesy – @timesofindia pic.twitter.com/fPHbW3EzUb
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 26, 2024
शेर और शेरनी को त्रिपुरा के सेपाहीजला चिडियाघर से सिलीगुडी के ‘उत्तर बंगाल वन्यजीव पार्क’ में स्थानांतरित किया गया था । त्रिपुरा के वन्यजीव विभाग के प्रमुख पद पर काम करते समय अगरवाल ने इस प्रकार से शेर-शेरनी की जोडी का नाम रखा, जो दस्तावेजों में प्रविष्ट हुआ है । इस सूत्र को लेकर राज्य सरकार ने कार्यवाही की ।