पुणे के १९ निजी जल शुद्धीकरण परियोजनाओं पर लगे ताले !
गुइलेन बॅरे सिंड्रोम (जी.बी.एस.) से संक्रमित सिंहगड मार्ग परिक्षेत्र में दूषित जलापूर्ति करने वाले १९ ‘आर.ओ. प्लांट’ (निजी जल शुद्धीकरण संयंत्रों) पर ताले लगा दिए गए हैं । यहां के पानी में क्लोरिन की मात्रा शून्य प्रतिशत मिलने पर यह कार्यवाही की गई ।