चीन के पास तरल ऑक्सीजन न होने से नेपाल की भारत से मांग !
भारत के जैसे पडोसी नेपाल में भी कोरोना का हाहाकार मचा है । प्रतिदिन सहस्रों संख्या में लोग कोरोना से पीडित हो रहे हैं, साथ ही सैकडों लोगो की मृत्यु हो रही है । यहां पर ऑक्सीजन की भी बडे पैमाने पर कमी होने लगी है । ऐसे समय नेपाल ने सहायता के लिए भारत से अपेक्षा व्यक्त की है । नेपाल को सिरम इन्सटीट्यूट की कोविडशील्ड वैक्सीन के १० लाख डोज मिले हैं; लेकिन सिरम के साथ नेपाल का २० लाख डोज का समझौता हुआ है । नेपाल को ऐसी आशा है कि, उसे जल्द ही भारत से वैक्सीन के और डोज मिलेंगे ।