नेपाल में २ सहस्र ईसाइयों ने किया हिन्दू धर्म में प्रवेश !

विहिप ने आयोजित किया था धार्मिक कार्यक्रम

हिन्दू धर्म अपनाने के लिए एकत्र हुए ईसाई

काठमांडू (नेपाल) – हाल ही में यहां २ सहस्र ईसाइयों ने हिन्दू धर्म में घरवापसी (पुनर्प्रवेश) किया । विश्व हिन्दू परिषद ने इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था । हिन्दू धार्मिक परंपरा के अनुसार घर वापसी की गई ।

हिन्दू धर्म में पुनः आने के उपरांत ये लोग अत्यन्त आनंदी दिखाई दे रहे थे । इसके पूर्व भी मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में ८ मुसलमान व्यक्तियों ने हिन्दू धर्म स्वीकार किया था ।

घरवापसी कार्यक्रम के विषय में भीम पराजुली नामक हिंदुत्वनिष्ठ ने कहा कि जिन लोगों ने लालच में अथवा अज्ञान के कारण ईसाई धर्म स्वीकार किया था, उनका पुनः सनातन धर्म में स्वागत किया गया है । नेपाल के सुनसरी, मोरंग और अन्य जिलों के सहस्रों लोगों ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश करने की बात इस समय बताई ।

संपादकीय भूमिका

कहां बल पूर्वक अथवा लालच दिखाकर अन्य पंथियों को स्वयं की ओर खींचने वाला इस्लाम और ईसाई पंथ और कहां ऐसा कुछ न करते हुए केवल अपनी अद्वितीय सीख के कारण सहस्रों लोगों को स्वयं की ओर आकर्षित करने वाला हिन्दू धर्म !