|

बीरगंज (नेपाल) – बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल प्रांत से सटे बीरगंज (नेपाल) में १२ अप्रैल को हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर कट्टर मुसलमानों ने आक्रमण किया । इस समय मुसलमानों द्वारा क्रूरता एवं आगजनी की गयी । इसके परिणामस्वरूप रक्सौल-बीरगंज क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा बंद कर दी गई ।
१. बीरगंज महानगर क्षेत्र के छपकिया में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई । अचानक मुसलमानों की ओर से छत से ईंट और पत्थर बरसने लगे । जिसमें कई हिन्दू घायल हो गए और स्थिति बिगड गई । कुछ ही क्षणों में भीड हिंसक हो गई । कई दुकानों और वाहनों को आग लगा दी गई । इस हिंसा में लगभग ५० लोग घायल हो गये । इसमें कई पुलिस अधिकारी भी सम्मिलित हैं ।

२. नेपाल पुलिस ने दंगों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का भी प्रयोग किया । गंभीर स्थिति को देखते हुए नेपाल प्रशासन ने बीरगंज में कर्फ्यू लगा दिया ।
३. बिहार के रक्सौल से कई लोग बीरगंज में विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करते हैं; हिंसा के कारण कई व्यापारी बीरगंज में फंस गए हैं । वे अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर छिप गए हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारत-नेपाल सीमा पर मुस्लिम जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है तथा अब वे अपना उपद्रवी प्रभाव दिखाने लगे हैं । भारत को अब इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ! |