भारत के देहली, बिहार और बंगाल राज्यों में अनुभव किए गए झटके
नई देहली – नेपाल में ७ जनवरी को सवेरे ७.१ रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप हुआ । इस भूकंप में ९५ लोगों की मृत्यु और ६२ लोगों के घायल होने का समाचार है । इसके पहले नेपाल में अप्रैल २०१५ में हुए विनाशकारी भूकंप में एक अनुमान के अनुसार १० हजार लोगों की मृत्यु हुई थी ।
🌍💔 7.1 Magnitude Earthquake Hits Nepal-Tibet Border
⚠️ Tremors felt across Nepal and North India!
💔 Toll rises as rescue teams battle freezing temperatures 🥶to save lives and provide relief.pic.twitter.com/bwTWUkA71w
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 7, 2025
नेपाल में हुई इन भूकंप शृंखलाओं का प्रभाव भारत पर भी हुआ । भारत के बिहार, बंगाल और असम में भी भूकंप के झटके अनुभव किए गए । बिहार के मोतीहारी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, सिवान, अररिया, सुपौल और मुजफ्फरपुर में सवेरे ६.४० बजे के आसपास भूकंप के झटके अनुभव किए गए । भूकंप के झटके अनुभव होते ही लोग घबरा कर तुरंत घरों से निकल बाहर आ गए । नेपाल में पिछले ७ दिनों में ३ बार भूकंप आ चुका है । इनमें २ जनवरी को हुए भूकंप की तीव्रता ४.८ थी, तो ३ जनवरी को हुए भूकंप की तीव्रता ४.४ थी ।
तिब्बत में आए भूकंप में ५० से अधिक लोगों की मृत्यु !
तिब्बत के जिजांग में भी ७ जनवरी को सवेरे उच्च शक्ति का भूकंप आया, जिसमें ५० से अधिक लोगों की मृत्यु का समाचार है ।