गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – नेपाल के तनहून जिले में उत्तर प्रदेश की बस नदी में गिर जाने से हुई दुर्घटना में १४ यात्रियों की मृत्यु हो गई । यह बस महाराष्ट्र के यात्रियों को नेपाल के पोखरा से काठमांडू ले जा रही थी । बसचालक द्वारा नियंत्रण गंवा देने के कारण बस नदी में गिर गई । सवेरे ११.३० बजे यह घटना हुई । स्थानीय पुलिस एवं बचाव दल घटनास्थल पहुंच गए हैं । यह बस गोरखपुर के केसरवाणी परिवहन की थी । वह पांडुरंग यात्रा कर रही थी । २ बसों से महाराष्ट्र के ११० लोग यात्रा कर रहे थे । ये सभी लोग उत्तर प्रदेश मार्ग से नेपाल की यात्रा पर गए थे । इनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
अधिकांश भक्त जलगांव के ! – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘यात्रा में अधिकांश भक्त जलगांव के हैं तथा जलगांव के जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के जिलाधिकारी से संपर्क बनाए हुए हैं । मृत लोगों के पार्थिव महाराष्ट्र में लाने के लिए हम उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं । महाराष्ट्र के आपदा प्रबंध कक्ष को भी समन्वय साध्य करने की सूचना दी गई है तथा स्वयं मंत्री गिरीश महाजन एवं अनिल पाटील भी निरंतर संपर्क में हैं ।’