भारत ने आमंत्रित न करने का दावा !
काठमांडू (नेपाल) – नेपाल के नये प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली चीन की अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर हैं । चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने ओली को २ से ६ दिसंबर तक आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया है । नेपाल में परंपरा है कि जो भी नया प्रधानमंत्री बनता है वह सबसे पहले भारत की यात्रा पर आता है । ओली के निकट के सलाहकारों ने ‘काठमांडू पोस्ट’ को बताया कि उन्हें आशा थी कि भारत इस परंपरा को आरंभ रखेगा; लेकिन पदभार संभालने के ४ महीने पश्चात भी भारत की ओर से कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है । आमतौर पर नेपाल के प्रधानमंत्री का पद संभालने के तुरंत बाद भारत से निमंत्रण मिलता है ।
के.पी. ओली अगस्त २०१५ में पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने । इसके बाद फरवरी २०१६ में उन्होंने भारत की यात्रा की थी । वह मार्च में चीन गये थे । ओली अब तक ४ बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं । ओली ने अपने पिछले कार्यकाल में कई भारत विरोधी कदम उठाए थे । उनके समय में ही नेपाल सरकार ने एक विवादित नक्शा जारी किया था ।
संपादकीय भूमिका
चूंकि नेपाल चीन का सहयोगी बन गया है तथा भारत से उसका एक अर्थ से वैर ही हो गया है, इसलिए उसके प्रधानमंत्री भारत आएं अथवा न आएं उससे कोई अंतर नहीं पड़ता ? |