साधकों, स्वयं की सेवाओं के दायित्ववाले साधकों को समझ लें !
दायित्ववाले साधकों ने यदि हमें बताई गई सेवाओं की समीक्षा की तथा साधना के प्रयासों के विषय में हमें निरंतर बताया, तो हमने इन सभी बातों को साधना की दृष्टि से स्वीकार कर उस दिशा में प्रयास किए, तो हमारी ही आध्यात्मिक प्रगति शीघ्र होगी ।