लगन से सेवा करनेवाली एवं गुरुदेवजी के प्रति दृढ श्रद्धा रखनेवाली वाराणसी की श्रीमती प्राची जुवेकर ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त कर जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त !
यह आनंदवार्ता सुनने पर उपस्थित साधकों की भावजागृति हुई । निष्काम एवं समर्पित भाव, अखंड सेवारत साथ ही तीव्र लगन होनेवाली श्रीमती प्राची जुवेकर पिछले २५ वर्षाें से धर्मप्रचार की सेवा कर रही है । उनका पूर्ण परिजन साधनारत है ।