Third ‘Maharashtra Mandir Nyas Parishad’ Shirdi : अन्य धर्मियों के प्रार्थनास्थल सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं; परंतु हिन्दुओं के मंदिर ही सरकार के नियंत्रण में क्यों ? – पू. रामगिरी महाराज, मठाधिपति, सद्गुरु गंगागिरी महाराज संस्थान, नगर
प्रतिकूल स्थिति में संतों ने मंदिरों की संस्कृति टिकाए रखी । वर्तमान स्थिति में हिन्दू केवल तीर्थस्थलों पर जाते हैं; परंतु यदि उस तीर्थस्थल की पवित्रता नष्ट हो रही हो, तो वे उसकी अनदेखी करते हैं । अध्यात्म हमारी प्रत्येक सांस में तथा रक्त की प्रत्येक बूंद में आना चाहिए ।