बलात्कार करने की मिल रही थी धमकियां : प्राण बचाने पहुंची भारत !

बांग्लादेश की अवयस्क हिन्दू बालिका ने सुनाई अपनी व्यथा !

कोलकाता – बांग्लादेश में हिन्दुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है । ‘इस्कॉन’ से जुडे हिन्दू परिवारों पर भीषण अत्याचार किया जा रहा है । ऐसे परिवारों की लडकियों का इस्लामी आतंवादी उठा कर ले जा रहे हैं । ऐसी विकट परिस्थिति में एक हिन्दू परिवार की लडकी अपने प्राण और शील की रक्षा के लिए भाग कर भारत आई है । भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने उसे बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जनपद की सीमा पर पकड लिया । यह लडकी बांग्लादेश के पंचगढ जनपद की है और इसका परिवार इस्कॉन का भक्त है ।

बांग्लादेश में हिन्दू लडकियों के साथ हो रहा है बलात्कार !

इस लड़की ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दू परिवार के सदस्यों को लगातार धमकियां दी जा रही हैं । विशेषतः लडकियों को उठा ले जाने की धमकियां दी जा रही हैं । हिन्दू परिवार की लडकियों के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या की जा रही है । इसके दादाजी ने किसी प्रकार आतंकवादियों की दृष्टि से बचते-बचाते इसे भारतीय सीमा में पहुंचाया । जब वे बंगाल के जलपाईगुडी के बेलाकोबा में अपने नातेदारों के घर जाने के लिए भारतीय सीमा लांघ रहे थे, तब भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने उन्हें पकडा । हिन्दू लडकी ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई ।