Jagatguru Swami Rambhadracharya Maharaj : मन्दिरों की खोज पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा !

संभल (उत्तर प्रदेश) में मंदिर मिलने की घटना पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का वक्तव्य ।

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज

नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के संभल में जो हो रहा है वह बहुत बुरा है ; लेकिन इसमें एक सकारात्मक बात है वहां मंदिर होने का प्रमाण । हम इस मंदिर को पुनः प्राप्त करेंगे ; चाहे वोट से हो, कोर्ट से हो या जनता के सहयोग से हो । जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि वह मंदिरों की खोज को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगे और इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

मंदिर-मस्जिद को लेकर सरसंघचालक के बयान से मैं बिल्कुल सहमत नहीं !

‘मंदिर-मस्जिद विवाद के चलते कुछ लोग बन रहे हैं हिन्दुओं के नेता ‘ ऐसा बयान सरसंघचालक डाॅ. मोहनजी भागवत ने कुछ दिन पहले दिया था । स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है । उन्होंने कहा कि मैं सरसंघचालक के बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं । सरसंघचालक अनुशासित हैं ; लेकिन मैं इस संबंध में उनके विचारों से सहमत नहीं हूं ।

बांग्लादेश की घटनाओं के बारे में प्रतीक्षा करें, हर कोई नष्ट हो जाएगा, चिंता मत करो !

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार हिन्दुओं पर अत्याचार कर रही है । बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री ‘दुष्ट’ हैं । प्रतीक्षा करो , सब नष्ट हो जायेंगे । चिंता मत करो बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। हमने सरकार को बहुत कुछ बताया है ; लेकिन ये समस्या सिर्फ भारत सरकार के लिए ही नहीं अपितु पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है ।

संपादकीय भूमिका 

मंदिरों के बारे में संत जो सोचते हैं और जो आदेश देते हैं उसका पालन करने से ही हिन्दू और उनके संगठन का भला होगा !