भारतीय वंश के अमेरिकी सांसद श्री ठाणेदार द्वारा मांग
वाशिंग्टन (अमेरिका) – बांग्लादेश में समूह ने हिन्दू मंदिरों को नष्ट किया । अब अमेरिकी सांसद तथा अमेरिकन सरकार द्वारा बांग्लादेश में कार्यवाही करने का समय आ गया है । बांग्लादेश के हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचारों को रोकने हेतु वहां प्रत्येक संभव होनेवाला साधन प्रयुक्त करने की आवश्यकता है,भारतीय वंश के अमेरिकी सांसद श्री ठाणेदार ने ऐसी मांग की है ।
I spoke today with a sense of urgency to bring awareness to the escalating crisis of human rights violations in Bangladesh.
Whether at home or abroad, we cannot remain silent while innocent people are subjected to unspeakable acts of violence due to their religious beliefs. pic.twitter.com/P8beBOdYdX
— Congressman Shri Thanedar (@RepShriThanedar) December 11, 2024
१. शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटाने के पश्चात श्री.ठाणेदार हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमण का सूत्र निरंतर प्रस्तुत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वर्ष १९७१ में पाकिस्तान से स्वतंत्रता मिली, तब से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण कर उनकी हिंसा की जा रही है । हाल-ही-में हमने देखा है कि एक हिन्दू पूजारी को बंदी बना कर उसके अधिवक्ता की हत्या करने का प्रयास किया गया है ।
२. भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सांसद रुबियो को बांग्लादेश के अल्पसंख्यक, प्रमुख रूप से हिन्दुओं की होनेवाली हिंसा के सूत्र पर हल निकालने की विनती की है । अभी-अभी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमणों के विरोध में बडी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोगों ने मोर्चे निकाले ।
संपादकीय भूमिकाअमेरिका का एक हिन्दू सांसद अपनी सरकार से इस प्रकार की मांग करता है; परंतु भारत का एक भी हिन्दू सांसद केंद्र सरकार से इस प्रकार की मांग नहीं करता, यह लज्जाजनक है ! |