Sambhal Broken Idols Found : संभल (उत्तर प्रदेश) में शिव मंदिर के पास कुआं खोदते समय मिलीं ३ खंडित मूर्तियां

संभल (उत्तर प्रदेश) – यहां मुस्लिम बहुल इलाके में शिव मंदिर क्षेत्र में एक प्राचीन कुएं की खुदाई के समय भगवान शिव, गणेश और माता पार्वती की खंडित मूर्तियां मिली हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूर्तियां नियंत्रण में ली हैं। ये मूर्तियां कुएं की मिट्टी और मिट्टी के ढेरों में मिलीं। कुएं की खुदाई अभी भी जारी है। ४६ वर्षों से बंद पड़े प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन और पूजन के लिए लोग आ रहे हैं। सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था कर दी है।

स्थानीय लोग इस मंदिर को २०० साल से भी ज्यादा पुराना मानते हैं। मंदिर की पुरानी इमारत की स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन और श्रद्धालुओं ने पहल की है। आचार्य विनोद शुक्ला ने कहा कि अभी अस्थायी पूजा हो रही है; लेकिन जल्द ही स्थाई पुजारी की नियुक्ति की जायेगी। उसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है।

उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक