Mahakumbh 2025 Amrit Snan : साक्षात वरुणदेव भी बने साधु-संतों के अमृत स्नान के साक्षी !
मकर संक्राति के दिन यहां की गंगा, यमुना एवं सरस्वती श्र नदियों के पवित्र संगम पर साधु-संतों का प्रथम अमृत स्नान संपन्न हुआ । इस अमृत स्नान के साक्षी बनने हेतु साक्षात वरूणदेव भी पधारे । कडाके की ठंड तथा उसमें अमृतरूपी जलवर्षा के कारण देश-विदेश के करोडो श्रद्धालु भी धन्य-धन्य हुए ।