प्रयागराज में शीतलहर के चलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा सावधानी बरतने की अपील !

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

प्रयागराज, ८ जनवरी (वार्ता) – प्रयागराज में इस समय कड़ाके की ठंड पड रही है । इसके चलते लोगों को स्‍वयं को और अपने प्रियजनों को इससे बचाने का ध्‍यान रखना चाहिए । उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक प्रेस विज्ञप्‍ति के माध्‍यम से बच्‍चों, बुजुर्गों तथा बीमार लोगों का विशेष ध्‍यान रखने की अपील की है ।

योगी आदित्‍यनाथ ने आगे कहा कि सभी सरकारी अस्‍पतालों में अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं और औषधियां उपलब्‍ध कराने के लिए संबंधित एजेंसियों को आदेश दिए गए हैं । स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के दल को महाकुंभ मेले में आने वाले साधु-संतों, तीर्थयात्रियों, कल्‍पवासी तथा श्रद्धालुओं को स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से सहायता करने का आदेश दिया गया है । स्‍वच्‍छ एवं व्‍यवस्‍थित कुम्‍भ के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है ।