|

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – स्वयं को भारतीय मानने वालों का महाकुंभ में स्वागत है । सनातन परम्पराओं पर विश्वास करने वालों को लगता है कि उनके पूर्वजों ने किसी-न-किसी दबाव में आकर इस्लाम स्वीकार किया था; परंतु वे सनातनी हैं । जो मुसलमान अपना गोत्र भारत के ऋषियों के नाम से जोडते हैं, ऐसे लोग प्रयागराज में आएं । यहां आकर परम्परागत पद्धति से संगम में स्नान करें । ऐसे लोगों के यहां आने पर आपत्ति नहीं है । इन शब्दों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में प्रवेश पर रोक के संबंध में अपनी बात को स्पष्ट किया । हिन्दी समाचार चैनल ‘आजतक’ ने कुंभस्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साक्षात्कार लिया था, जिसमें उन्होंने ये बातें कहीं । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि ‘गंदी मानसिकता के साथ आने वालों का ‘डेंट’ और ‘पेंट’ करने (पाठ पढ़ाने) की भी व्यवस्था की गई है ।
🙏 CM Yogi Adityanath: Mu$l|ms with Hindu roots and faith in Sanatan welcome at #Mahakumbh2025 🌊🏞️
Strict action against wrongdoers. 🚫
Schemes to be planned for those returning to Sanatan Dharma 🕉️
Hindus believe the gov should plan schemes for those wishing to return to… pic.twitter.com/7A9DLz4ew9
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 10, 2025
संपादकीय भूमिकाजिनके पूर्वज हिन्दू थे और जिन्हें सनातन परम्पराओं के प्रति श्रद्धा है और जो हिन्दू धर्म में लौटना चाहते हैं, उनके लिए भी सरकारों को योजनाएं बनानी चाहिए ! |