CM Yogi Adityanath : जिनके पूर्वज हिन्दू थे और अब सनातन परम्पराओं में श्रद्धा रखते है, ऐसे मुसलमानों का महाकुंभ में स्वागत है !

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा

  • अनुचित कार्य करने वालों को पाठ पढाने की भी बात कही ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – स्वयं को भारतीय मानने वालों का महाकुंभ में स्वागत है । सनातन परम्पराओं पर विश्‍वास करने वालों को लगता है कि उनके पूर्वजों ने किसी-न-किसी दबाव में आकर इस्लाम स्वीकार किया था; परंतु वे सनातनी हैं । जो मुसलमान अपना गोत्र भारत के ऋषियों के नाम से जोडते हैं, ऐसे लोग प्रयागराज में आएं । यहां आकर परम्परागत पद्धति से संगम में स्नान करें । ऐसे लोगों के यहां आने पर आपत्ति नहीं है । इन शब्दों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में प्रवेश पर रोक के संबंध में अपनी बात को स्पष्ट किया । हिन्दी समाचार चैनल ‘आजतक’ ने कुंभस्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साक्षात्कार लिया था, जिसमें उन्होंने ये बातें कहीं । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि ‘गंदी मानसिकता के साथ आने वालों का ‘डेंट’ और ‘पेंट’ करने (पाठ पढ़ाने) की भी व्यवस्था की गई है ।

संपादकीय भूमिका 

जिनके पूर्वज हिन्दू थे और जिन्हें सनातन परम्पराओं के प्रति श्रद्धा है और जो हिन्दू धर्म में लौटना चाहते हैं, उनके लिए भी सरकारों को योजनाएं बनानी चाहिए !