Bangladeshi Hindus Arrest Over Lawyer Killing : बांग्लादेश में अधिवक्ता सैफुल की हत्या के प्रकरण में ३० हिन्दुओं को बंदी बनाया गया
बांग्लादेश में अगस्त माह से हिन्दुओं पर अत्याचार होते हुए भी भारत सरकार द्वारा कडे कदम न उठाना हिन्दुओं काे अपेक्षित नहीं । विश्व के सभी हिन्दू ‘एक हैं तो सेफ हैं’ (संगठित हैं, तो सुरक्षित रहेंगेे) इसकी प्रतीति बांग्लादेश के हिन्दुओं काे कब आएगी ? ऐसा प्रश्न उपस्थित होता है !