Burhanpur Train Derail Attempt : साबिर नामक रेलवे कर्मचारी बंदी बनाया गया !
१८ सितंबर को रेलवे पटरी पर विस्फोटों के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले डेटोनेटर पाए गए। यह संदेह है कि डेटोनेटर उस रेलगाडी को पटरी से उतारने के लिए वहां रखे गए थे, जिसमें भारतीय सैनिक और अधिकारी यात्रा कर रहे थे ।