Code of Ethics for OTT : ओटीटी पर फैल रही अनैतिकता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाएं ! – उदय माहुरकर, संस्थापक, सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन
एक अध्ययन में पाया गया है कि यौन संचारित सामग्री बलात्कार तथा यौन उत्पीडन में वृद्धि का एक प्राथमिक कारक है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म पर ऐसी यौन, विकृत तथा अनैतिक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए, ऐसी सामग्री पर व्यापक प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ।