न्हावा शेवा बंदरगाह में ४० मेट्रिक टन चीन में बने पटाखे जप्त !

  • न‌ई मुंबई में सीमाशुल्क विभाग की कार्यवाही !

  • पटाखों की तस्करी का भंडाफोड़ !

मुंबई – न‌ई मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह में सीमाशुल्क विभाग की कार्यवाही में ४० मेट्रिक टन चीन में बने पटाखे जप्त किए गए । इनका मूल्य ११ करोड़ रुपये है । स्वच्छता के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ब्रश और मॉप के नाम से पटाखों की तस्करी की जा रही थी । इन पटाखों के निर्माण में जस्ता और लिथियम का उपयोग अधिक मात्रा में होने के कारण इनसे श्‍वास-रोग हो सकते हैं; फिर भी ऐसा किया जाता है !

संपादकीय भूमिका

शत्रुराष्ट्र चीन के पटाखों की भारत में तस्करी होना चिंताजनक ! इसमें संलिप्त लोगों को आजन्म कारागार में डालना चाहिए !