मथुरा – यहां पुष्पा नामक ८५ वर्ष की महिला की मृत्यु के उपरांत उसका अंतिम संस्कार ८ से ९ घंटों तक रोक दिया गया । इसका कारण था महिला की तीन बेटियों के मध्य उनकी भूमि के बंटवारे के कारण हुआ झगडा !
(सौजन्य : Aaj Tak)
माता की मृत्यु से पूर्व बडी बेटी श्रीमती मिथिलेश ने मां को अपनी बातों में लेकर, उनकी भूमि बेचकर, उसके पूरे पैसे अपने पास रख लिए थे । मां की मृत्यु का पता चलते ही छोटी बेटियां सुनीता एवं शशी दोनों शमशान भूमि पहुंची एवं वे भूमि बंटवारे पर बडी बहन से विवाद करने लगीं । यह झगडा इतना बढ गया कि इस पर समाधान ढूंढे बिना, उन्होंने मां का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया । अंत में घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस ने समझौता कराया । तीनों के मध्य भूमि बंटवारे पर लिखित समझौता होने के पश्चात मां का अंतिम संस्कार किया गया ।
Three daughters didn’t let the funeral of their deceased mother for 9 hours due to a land dispute in #Mathura, Uttar Pradesh.
This disgraceful incident, which reflects the heights reached by selfishness born out of a lack of #spiritualpractice#मथुराpic.twitter.com/iHU8QmoCYV
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 16, 2024
संपादकीय भूमिकासाधना के अभाव में स्वार्थ की परिसीमा लांघती हुई यह लज्जाजनक घटना ! |