वाराणसी के ज्योतिषी गणेश्वर शास्त्री द्रविड और पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित को मुख्य आचार्य पद पर किया नियुक्त 

श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम !

अयोध्या – अयोध्या में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पूर्ण हुई है । इसी क्रम में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने कार्यक्रम के मुख्य पुजारी की घोषणा की है । रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रक्रिया १६ जनवरी से प्रारंभ हुई है । प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन से यह प्रक्रिया चालू हुई । प्राणप्रतिष्ठा वीधियों की सभी प्रक्रिया का समन्वय और मार्गदर्शन १२१ आचार्य करने वाले हैं । वाराणसी के देश के सबसे बडे ज्योतिषी गणेश्वर शास्त्री द्रविड जी सभी प्रक्रिया का निरीक्षण, समन्वय और मार्गदर्शन करेंगे । इसी समय वाराणसी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित आचार्य पद का दायित्व संभालेंगे ।

 (सौजन्य : MPS HINDI)

१. आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड जी यह ज्योतिष और धार्मिक शास्त्र के महान अध्ययन कर्ता माने जाते हैं । देश के महान ज्योतिषी के रूप में उनकी प्रसिद्ध है ।

२. श्रीराममंदिर के भूमिपूजन के लिए शुभमुहूर्त आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड ने निकाला था । काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन का मुहूर्त भी उन्होंने ही तय किया था । श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह का शुभ मुहूर्त उन्होंने ही निश्चित किया है ।

३. पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित १७ वीं शताब्दी के प्रसिद्ध पंडित गागा भट्ट के वंशज हैं ।